स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: देश के स्वच्छ राज्यों में इस बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है। लगातार सातवीं बार इंदौर पहले स्थान पर रहा। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इस बार इंदौर के साथ सूरत को भी पहला स्थान मिला। इसी तरह तीसरे नंबर पर नवी मुंबई, चौथे पर विशाखापट्टनम और पांचवें पर भोपाल रहा। केंद्र सरकार ने आज यानी गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया है।
वहीं 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहले नंबर पर महाराष्ट्र का सासवड रहा। दूसरे पर छत्तीसगढ़ का पाटन और तीसरे पर महाराष्ट्र का लोनावाला रहा। गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले तो प्रयागराज दूसरे नंबर पर रहा। वहीं बेस्ट सफाई मित्र सुरक्षित शहर का सम्मान चंडीगढ़ को मिला।
इन सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था।
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..
