हैदराबाद(HYDERABAD):जयराम महतो का जलवा तो झारखण्ड में दिखा ही है. लेकिन डुमरी के विधायक अब हैदराबाद में भी अपनी मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया.उन्हें देखने को लेकर एक दीवानगी और बेताबी सड़को पर देखने को मिली.
टाइगर के अंदाज और मौजूदगी से वहां काम कर रहें प्रवासी मजदूरों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर उनका अभिनन्दन किया.जयराम भी साउथ के फ़िल्म स्टार की तरह अपना लाजबाब अंदाज दिखाया और सबों का दिल जीत लिया. लोग भी उनकी एक झलक देखने को बेताब और बेसब्र दिखे. जयराम महतो को एक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया. जयराम ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को गौर से सुना और उनकी बातों और परेशानियों को विधानसभा में उठाने की बात कहीं.
NEWSANP के लिया शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

