झरिया। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के नेताओं ने गुरुवार को बस्ताकोला महाप्रबंधक को क्षेत्र मे कार्यरत मजदूरों के बीच उत्पन्न समस्यायों से अवगत कराते हुए 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर क्षेत्रीय सचिव विनोद कुमार प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल कर्मियों की पीएफ कटौती मे हेरा फेरी हुई है,
जिसका सीबीआई से जांच हो। वही निजी संस्थाओं के निवेश पर रोक, ठेका मजदूरों को एचपीसी का भुगतान अविलंब करे, डियुटी के दौरान सुरक्षा की गारंटी, आदि प्रमुख मागे हैं।
संगठन की ओर से पुरे बीसीसीएल में आंदोलन चलाया जा रहा है, इस क्षेत्र में भी पत्र के माध्यम से जीएम से मांग किए हैं कि जो भी लोग घोटाला में दोषी है उन पर कार्रवाई हो। इसके अलावा मजदूरों का समस्या का भी समाधान किया जाए जैसे पानी, बिजली, सफाई आदि पर भी प्रबंधन से मांग की गई है। महाप्रबंधक ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। मौके पर लोकेश सिंह, परमानंद यादव,काली पद महतो,घुच्चू राय, संजय कुमार,उमेश कुमार आदि थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…
