
आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल मे पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, बारिश के कारन एक तरफ जहाँ कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई नदियाँ उफान पर हैं, ऐसे मे कोलकाता से दिल्ली जाने वाली राष्ट्रीय राज्य मुख्य मार्ग पर एक सप्ताह पहले आसनसोल के चंद्र चूड़ टेम्पल इलाके मे तेज धमाके के साथ भू धसान की घटना सामने आई थी, बिच सड़क पर करीब 20 से 25 फुट का इलाका पूरी तरह से जमीदोज हो गया था, वहीं घटना के बाद कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर यातायात सेवा भी पूरी तरह बाधित हो गई थी, कई घंटों के बाद सड़क की मरम्मती का कार्य हुआ और एक बार फिर सड़क पर यातायात सेवा दोबारा बहाल हुई, जिसके बाद एक बार फिर अब दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग आसनसोल के एथोड़ा मोड़ पर तेज धमाके के साथ भू धसान की घटना सामने आई है, जिस घटना मे दो से ढाई फुट का इलाका जमीदोज हो गया है, बिच सड़क पर बनी गोफ के कारन सड़क पर कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जिसके लिये राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कार्मियों ने बेरीकेट लगा दिया है, जिससे दिल्ली से कोलकाता जाने वाली मुख्य मार्ग पर यातायात सेवा पूरी तरह बाधित हो गई है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

