आसनसोलWEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ थाना स्थित बर्दवान भवन मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा की एक सांगठनिक बैठक की गई, जिस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हाज़ी मोहमद प्रवेज सिद्दीकी ने की, वहीं उनके समर्थन मे मोहमद मेराज अंसारी, एकबाल एहमद, तहसीन आलम मौजूद रहे, शनिवार को हुई इस बैठक मे कुल 38 लोगों ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा की सदस्यता ली, जिसके बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष हाज़ी मोहमद प्रवेज सिद्दीकी ने उनको आसनसोल ब्लॉक लेबल से लेकर जिला लेबल तक उनको कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी, जिसमे मुख्य रूप से शाहिद प्रवेज को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा का पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष चुना गया, आफ़ताब जलाल पश्चिम बर्धमान का उप जिलाध्यक्ष चुना गया, केस्टो कुमार रजक को पश्चिम बर्धमान का उप जिलाध्यक्ष का पद दिया गया, वसीम अकरम को अल्पसंख्यक समाज का पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष चुना गया, सुब्रतो भट्टाचार्य को पश्चिम बर्धमान का जिला सेकेट्री चुना गया, मोहमद नुमान अहमद को पश्चिम बर्धमान का जिला सेकेट्री चुना गया, कादिर शेख को पश्चिम बर्धमान का जिला सेकेट्री चुना गया, रजिया खालिद पश्चिम बर्धमान का जिला चेयरमेन चुना गया, जबकि रितु कौर को पश्चिम बर्धमान का जिलाध्यक्ष चुना गया इसके अलावा कई अन्य गणमान्य सदस्यों को भी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा मे कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयाँ दी गई, जिन्होने मंच से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा को और भी विस्तार करने का संकल्प लिया, शिल्पाँचल ही नही पुरे राज्य के अल्पसंख्यक समाज केलोगों को इससे जोड़कर उनकी समस्याओं और उनकी जरूरतों को पूरा करने व उनके हर समय सहयोग करने पर भी बैठक के दौरान गंभीर चर्चा हुई, इस दौरान अध्यक्ष हाज़ी मोहमद प्रवेज सिद्दीकी ने कहा उन्होंने बंगाल मे 2021 के चुनाव मे तृणमूल को समर्थन दिया था, इस बार भी वह तृणमूल का समर्थन करेंगे, जिसके लिये उनकी एक बैठक भी तृणमूल के साथ होने वाली है, बैठक के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा से जुड़े तमाम सदस्य पूर्ण रूप से तृणमूल को आगामी 2026 के होने वाले विधानसभा चुनाव मे तृणमूल को भारी से भारी मतों से जिताने की कोसिस मे जुट जायेंगे.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

