पहली बार दिया JPSC का एक्जाम 88 वां रैंक लाकर बना झारखंड सरकार का प्रशासनिक अधिकारी…

पहली बार दिया JPSC का एक्जाम 88 वां रैंक लाकर बना झारखंड सरकार का प्रशासनिक अधिकारी…

कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 66 बराकर मनबढ़िया पम्प हॉउस इलाके के रहने वाले वेवसाई मुकेश कुमार सिन्हा का पुत्र जयंत कुमार सिन्हा ने पहली बार JPSC का एक्जाम देकर पहले चरण मे ही 88 रैंक हासिल कर झारखंड सरकार मे प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नौकरी हासिल कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है, साथ मे उसने बराकर के रहने वाले उन तमाम बेरोजगार युवाओं को यह संदेश भी देने का काम किया है, की अगर सच्चे मन और लगन से कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता भी उस मेहनत करने वाले सक्स की कदम चूमती है, जयंत भले ही अपना बचपन शिल्पाँचल के एक छोटे से इलाके मे गुजारा हो पर उसने अपनी होस सँभालने के बाद अपनी स्कूली सिक्षा से लेकर कॉलेज की सिक्षा झारखंड से ली है, गिरिडीह मे स्थित डीएभी बीएनएस पब्लिक स्कुल से 2014 मे माध्यमिक तो मार्खम कॉलेज हजारीबाग से 2019 मे सनातक की डिग्री हासिल की है, जिसके बाद जयंत ने 2023 मे जेपीएससी का एक्जाम दिया और पहले चरण मे ही जयंत को सफलता मिल गई, जयंत अपनी इस सफलता से काफी खुश है और अपने सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को देते हुए यह कहा रहा है की उनकी माँ पिंकी सिन्हा और पिता मुकेश सिन्हा ने उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर कभी दबाव नही दिया, वह हमेशा उनको सपोर्ट करते रहे, यही कारन है की उन्होंने अपने सीने पर पत्थर रखकर झारखंड मे अपने बेटे को पढ़ाई लिखाई करने के लिये भेजा, जयंत के पिता मुकेश सिन्हा कहते हैं की उनके पिता श्रीधर प्रसाद आसनसोल रेलवे डिवजन मे ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे, उनको बराकर मे रेलवे द्वारा आवास दिया गया था, जहाँ वह अपने माता और पिता के साथ रहते थे, बराकर मे ही उनकी विवाह हुई और उनके दो बेटे हुए पहला जयंत तो दूसरा आनंद दोनों बेटों मे से उनका छोटा बेटा आनंद कोलकाता के एक गैर सरकारी संस्थान मे कार्य करता है, जबकि उनका बड़ा बेटा जयंत सनातक करने के बाद जेपीएससी के एक्जाम की तैयारी कर रहा था और उसने पहले चरण मे ही एक्जाम देकर सफलता हासिल की है, जिस सफलता से उनको काफी गर्व महसूस हो रहा है, उनका कहना है की कभी उनका बेटा उनके नाम और पहचान से जाना और पहचाना जाता था, अब वह अपने बेटे के नाम से जाने और पहचाने जायेंगे, यह पल उनके लिये काफी ख़ुशी का पल है, जिसे वह ता जीवन नही भूल पाएंगे, वह भगवान से यही प्रार्थना करते हैं की जो ख़ुशी उनको प्राप्त हुई है, ऐसे ख़ुशी भगवान हर माता पिता को दे और वह भी गर्व महसूस करें.

NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *