आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कालीपहाड़ी इलाके मे अहले सुबह करीब चार बजे तेज धमाके के साथ हुई भू धसान की घटना के बाद अब काली पहाड़ी के ही दुर्गामंदिर इलाके मे तेज धमाके के साथ जमीन फट गई है और करीब 100 मीटर तक ऐसी दरार पड़ गई है, जिसे देख इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल छा गया है, लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उनको यह अब भय सताने लगा है, ऐसे मे लोगों ने प्रशासन से सुरक्षित स्थान पर उनको भेजने की मांग की है, जिससे उनका और उनके परिजनों की जान बच सके, इसके अलावा उन्होने इसीएल मैनेजमेंट पर यह आरोप भी लगाया है की उन्होंने इलाके मे भूमिगत कोयला उतखनन कर उसकी ठीक से भराई नही की जिस कारन उनके इलाके मे आए दिन भू धसान की घटनाएँ हो रही हैं और उनकी जान अब खतरे मे पड़ गई है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

