आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल मे पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से आसनसोल के बादकोठी इलाके मे एक बड़ा भू धसान होने की घटना सामने आई है, जिस घटना ने आसनसोल की जिला प्रशासन ही नही बल्कि पुलिस, रेलवे और इसीएल मैंनेजमेंट के कान खड़े कर दीये हैं, भू धसान की घटना हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के आसनसोल रेलवे डिवीजन अंतर्गत काली पहाड़ी और रानीगंज रेलवे स्टेशन के बिच बिछी रेलवे ट्रेक के कुछ ही दुरी पर घटी है, वहीं घटना को लेकर बादकोठी इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल है, लोगों का कहना है की इलाके मे घटी भू धसान की घटना कोई नई घटना नही है, इससे पहले भी इलाके मे कई बार भू धसान की घटना घट चुकी है, पर इस बार जो भू धसान की घटना घटी है वह घटना पहले की घटनाओं से बड़ी है, क्योंकि इस बार इलाके मे घटी भू धसान की घटना ने करीब 20 से 25 मीटर का दायरा लेकर यह भू धसान हुआ है, इसके अलावा इसबार जिस स्थान पर यह घटना घटी है, उस स्थान से कुछ ही दुरी पर रेलवे ट्रेक बिछा है, जो रेलवे ट्रेक हावड़ा नई दिल्ली रेल लाईन को जोड़ता है, इसके अलावा घटना स्थल से अगर हम नजदीकी किसी रेलवे स्टेशन की बात करें तो वह रानीगंज और कालीपहाड़ी रेलवे स्टेशन है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो जिस स्थान पर घटना घटी है, उस स्थान पर पहले इसीएल कंपनी ने भूमिगत कोयला उतखनन किया था, उतखनन के बाद भूमिगत कोयला खदानों की अच्छी से भराई नही हुई, जिस कारन बारिश के समय इन इलाकों मे भू धसान की घटनाएँ अक्सर बनी रहती है, जिस कारन लोगों को हमेशा यह डर और भय बना रहता है की कहीं इलाके मे घटने वाली भू धसान की घटना की चपेट मे आकर वह अपनी जान ना गँवा दें, जिस कारन उनका रातों का नींद और दिन का चैन खो जाता है, लोगों ने यह मांग की है की प्रशासन उनको कोई सुरक्षित स्थान दे जहाँ वह अपने परिवार के साथ रह सकें.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

