धनबाद(DHANBAD):धनबाद झामुमो वरीय नेता देबू महतो को धनबाद के जे एम एफ सी कम सिविल जज 11 ने साक्षय के अभाव में महतो बरी कर दिया है ज्ञात हो कि 2013 ,,11 दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं एवं भ्रटाचार का ठोस समाधान सुनिश्चित को लेकर झामुमो के बैनर तले महतो के नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ निगम के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया था , निगम पदाधिकारीयो ने कार्यक्रम के काफी दिनों बाद मुकदमा दर्ज कराए थे तथा झामुमो प्रतिनिधियो को वार्ता में बुलाकर उन्हें गिरफ्तारी के लिए बैक मोड पुलिस बुलाई गई थी उस वक्त काफी हाई भोल्टज घंटो ड्रामा हुई थी, महतो के ओर पैरवी अधिवक्ता सपन कुमार पाल ने की कोर्ट में उपस्थित पार्टी कार्यकता एवं अधिवक्ताओ ने बधाई दी सभी संजय सोरेन, रमेश महतो विजय महतो प्रमुख सिह राजु साव आदि थे.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

