SSP CRIME MEETING: मासिक बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने की “अपराध समीक्षा..”

SSP CRIME MEETING: मासिक बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने की “अपराध समीक्षा..”

धनबाद(DHANBAD): एसएसपी के निर्देशानुसार विगत जून माह में किए गए कार्य एवं उपलब्धियां इस प्रकार रही:-

  1. जून महीने में कुल 1167 लंबित कांडो का निष्पादन किया गया। यह अभी तक का सर्वाधिक निष्पादन का रिकॉर्ड है।
  2. ⁠उक्त रिकॉर्ड निष्पादन से जिले में लंबित कांडों की संख्या 4102 से घटकर 3613 हो गई है।
  3. ⁠एसएसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन हेतु जुलाई व अगस्त महीने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए यह निर्देश दिया है की माह अगस्त के अंत तक लम्बित कांडों की संख्या घटाकर 3000 के नीचे लाना है।
  4. ⁠कुर्की व वारंट के निष्पादन में भी विगत जून माह में बेहतर कार्य किया गया और कुल 2600 वारंट का तामिला किया गया।
  5. ⁠यातायात नियमों के पालन हेतु जारी अभियान के तहत जून माह में करीब 63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया जो कि अभी तक का सर्वाधिक है। यह अभियान जारी रखने का निर्देश Traffic DySP को दिया गया है।
  6. ⁠एसएसपी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य अधिक जुर्माना वसूलना नही है, बल्कि कोशिश है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यातायत व्यवस्था में सुधार के साथ हादसों में कमी लाना ही मुख्य उद्देश्य है और इसे हासिल करने के लिए ट्रैफिक जांच का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
  7. ⁠एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता की वजह से जून माह में कोई भी बड़ी वारदात नही हुई है। उन्होंने संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया।
  8. ⁠समीक्षा बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अपेक्षा से कमतर प्रदर्शन करने वाले दो पुलिस पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।
  9. जिले में ट्रैफ़्रिक सिग्नल लगाने, ANPR कैमरा लगाने के अलावे आधुनिकिकरण के साथ पुलिस को तकनिकी रूप से अधिक सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास जारी है।
  10. ⁠धनबाद की जनता से सहयोग की अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी जानकारी लोग पुलिस के साथ अवश्य साझा करें। धनबाद की जनता को डरने की जरूरत नही है क्योंकि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षा प्रदान करने व कानून व्यवस्था कायम रखने में सक्षम है।
  11. ⁠समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा ।
  12. ⁠उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए थाना क्षेत्र ने पुलिस गशत के दौरान विशेष निगरानी रखने को कहा।
  13. ⁠बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि फरियाद लेकर थाना आने वालों लोगों से साथ मित्रवत व्यवहार के साथ उनकी शिकायतों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। किसी भी तरह की शिकायत अथवा लापरवाही सामने आने पर सम्बन्धित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
  14. ⁠एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है की अपने अपने थाना परिसर को साफ़ सुथरा रखेंगे। थाना परिसर के बाहर मालखाना की गाड़ियौ को थाना परिसर के अंदर लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
  15. ⁠सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है की थाना में किसी प्रकार का कोई दलाल या बिचौलिया नज़र नहीं आना चाहिए।
  16. ⁠समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार के साथ ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव के साथ सभी डीएसपी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के अलावा विभिन्न शाखा के प्रभारी भी मौजूद थे..

NEWS ANP के लिए अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *