झारखंड में 3,000 पुलिसकर्मी होंगे इधर से उधर, दरोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का तबादला जल्द..

झारखंड: जनवरी के अंत तक में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले होने की संभावना है। तीन हजार से अधिक जूनियर पुलिस अफसरों का तबादला 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से पदास्थापित पुलिसकर्मियों का तबादला चुनाव आयोग के आदेश पर होना है। इसके दायरे में 2018 बैच के दो हजार से अधिक दारोगा शामिल हैं। इनके साथ ही एक हजार से अधिक दारोगा व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस हफ्ते तबादलों को लेकर बोर्ड की मीटिंग भी हो सकती है।

इन लोगों का हो सकता है तबादला

ट्रांसफर को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वैसे पुलिस पदाधिकारी जो सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच, एसीबी या जगुआर में हैं, उन्हें इस दायरे के बाहर रखा जा सकता है। हालांकि इसमें भी जो लंबे समय से पोस्टेड हैं उनको फील्ड में भेजा जा सकता है। तीन साल से जमे डीएसपी स्तर के अधिकारियों का भी तबादला होगा। वहीं डीएसपी रैंक में 93 नवप्रोन्नत हुए अफसरों की भी पोस्टिंग होनी है। राज्य सरकार के द्वारा 150 से अधिक डीएसपी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानी है। वहीं, राज्य में तकरीबन दो दर्जन जगहों पर डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों का पद रिक्त है।

चुनाव प्रभावित नहीं कर पाएं पुलिसकर्मी इसलिए तबादला

चुनाव आयोग के पत्र के आलोक में राज्य के वैसे पदाधिकारियों का तबादला होना है जो एक ही जगहों पर तीन साल या उससे अधिक अवधि से जमे हैं। 30 जून 2024 को तीन साल पूरा होने की अवधि मानकर आयोग ने डेडलाइन तय की है। दरअसल लंबे समय से जमे पदाधिकारियों के द्वारा चुनाव प्रभावित करने की आशंका होती है, इसलि आयोग तीन साल या उससे अधिक अरसे से जमे अफसरों को हटाने का आदेश जारी कर चुका है।

News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *