बिचबचाव करने गई भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पुलिस से निष्पक्ष जाँच करने की मांग
आसानसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के बराबनी विधानसभा इलाके मे स्थित कन्यापुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दो गुटों मे अचानक से झड़प हो गया,
झड़प के बिच भाजपा कर्मी ने अचानक से एक बंदूक निकालकर सबको डराने और धमकाने की कोसिस की यह कहकर की वह गोली चला देगा ऐसे मे दोनों डर और भय के मारे गुट इधर -उधर बिखर गए वहीं घटना की जानकारी कन्यापुर पुलिस फाड़ी को लग गई,
जिसके बाद मौके पर पहुंची कन्यापुर पुलिस फाड़ी ने हथियार चमकाने वाले भाजपा कर्मी को गिरफ्तार कर लिया, इसी बिच मौके पर भाजपा की विधायक अग्निमत्रा पॉल मौके पर पहुँच गई जिसके बाद तृणमूल नेता भी पहुँच गए और दोनों तरफ से मामले की जाँच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
