आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत कुमारपुर इलाके मे स्थित रेलवे फाटक के पास दो जिंदा देशी बम मिलने की खबर से पुरे इलाके मे सनसनी का माहौल छा गया, मौके पर भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ गई आनन -फानन मे मौके पर मौजूद लोगों ने साऊथ पुलिस फाड़ी को घटना की जानकारी दी, सुचना मिलने के बाद मौके पर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी पुलिस पहुँची और एक बाल्टी मे भरे पानी मे दोनों बमो को डाल दिया और पुलिस भेन मे ले गई, हालांकि पुलिस से बम बरामद होने की जब बात पूछी गई तो पुलिस ने कहा की उनको कोई बम नही मिला है, इलाके के लोगों ने उनको बम मिलने की सुचना दी थी पर मौके पर पहुँचने के बाद देखा गया की वह उन का गोला है, बावजूद उसके पुलिस ने सुरक्षा के मद्दे नजर उन के दोनों गोले को पानी से भरे बाल्टी मे डालकर अपने साथ ले गई, ऐसे मे रेलवे फाटक के पास बरामद हुई बम जैसी दिखने बाली सामग्री बम थी या फिर कुछ और था इसकी पृस्टी एएनपी न्यूज नही करती पर पुरे इलाके मे हड़कंप का माहौल जरूर है साथ ही लोगों के भीतर डर और भय का भी.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

