सिंदरी (Sindri): रांगामाटी टी•ओ•पी हनुमान मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरीकीर्तन, रामायण पाठ बच्चा सिंह, रौशन सिंह, ज्योति उर्फ पूजा कुमारी के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे उदय व्यास कृतन मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। अखंड कीर्तन का उद्घाटन सिन्द्री थानाध्यक्ष संजय कुमार ने किया। मौके पर दिनेश सिंह, रासबिहारी सिंह, आदित्य दुबे,बलराम सिंह, राजू पाण्डेय, रामबाबू सिंह, मोहित मिश्रा, दुलार चंद्र सिंह,मुन्ना मुखिया,सुमित शर्मा, मंदिर के परिवाजक मधू मंगल पांडे,प्रितम पाण्डे एवं गणमान्य श्रध्दालु भाई उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

