धनबाद(DHANBAD):SSP प्रभात कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में धनबाद जिले में आज भी यातायात के नियमों को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों के विरुद्ध कररकई की गई जिसमे विशेष रूप से काला शीशा लगे करीब दो दर्जन वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविन्द सिंह ने बताया कि वाहनों में अवैध तरीके से लगे बोर्ड, प्रेसर हॉर्न व काले शीशे वाले गाड़ियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होने सभी लोगों से यातायात के नियमों के पालन की अपील की साथी ही बताया कि काला शीशा लगाकर, अवैध बोर्ड, प्रेसर हॉर्न या कोई प्रतिक चिन्ह, फैंसी नंबर प्लेट लगाने वाले स्वम इसे हटा ले अन्यथा बार बार नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

