
आसनसोल, कार्मिक विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल के नये सम्मेलन कक्ष में मई 2025 के लिए ऑन-डेट भुगतान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके तहत कुल 34 सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों/मृतक रेलवे कर्मचारियों की विधवाओं को निपटान बकाया, पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), निपटान विवरण और यूएमआईडी कार्ड (सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड के बजाय) सौंपे गए।
इस कार्यक्रम में आसनसोल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल की मंडल/डीएमओ/ओआरएच/आसनसोल डॉ. स्वाति और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
NEWSANP के लिए आसनसोल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

