धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा स्थित समाहरणालय भवन के पुलिस सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय महिला जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
दिनांक 3 जून की सुबह 10 बजे से शिविर आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल पर इस एक दिवसीय महिला जन सुनवाई शिविर का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उचित न्याय सुनिश्चित कराने के लिए आयोजित की जा रही है। इस शिविर के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निदान मौक़े पर किया जाएगा।
महिलाओं से जुड़ी समस्या, घरेलु हिंसा, पारिवारिक विवाद, उत्पीड़न व अन्य किसी भी समस्या से जूझ रही महिलाएं इस शिविर में आकर आपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैँ।
मंगलवार को शिविर में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम के साथ पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी की भी उपस्थिति रहेगी।
धनबाद पुलिस जिले की सभी महिलाओं से अपील करती हैँ कि वे अपनी शिकायत को शिविर के माध्यम के दर्ज कराएं ताकि उचित न्याय सुनिश्चित करने की अग्रतर कार्रवाई की जा सके..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

