टीचर इंचार्ज ने हिंदी इंग्लिश हिस्ट्री इकोनॉमिक्स केमिस्ट्री बिजनेस स्टडी के सिशकों की कमी का बताया कारन…
9 से 11 जून तक 11वीं और 12वीं के दाखिले के लिये मिलेगा फॉर्म विद्यालय प्रबंधक ने सिक्षकों के साथ बैठक कर लिया निर्णय…
कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय मे 11वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं को इस वर्ष दाखिला नही लेने की लगी स्कुल मे नोटिस का मामला अब तूल पकड़ चूका है, आसनसोल ही नही बल्कि मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता तक पहुँच चूका है, जिस मामले मे विद्यालय प्रबंधक द्वारा बिना शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय मे चिपकाए गए नोटिस की चर्चा शुरू हो गई है, जिस चर्चा मे यह सवाल भी उठने लगा है की विद्यालय प्रबंधक बिना सिक्षा विभाग को सुचना दिया इतनी बड़ी मनमानी कैसे और किस आधार पर कर सकता है, ऐसे मे चर्चा यह भी चल रही है की अखिरकार विद्यालय प्रबंधक विद्यालय मे सिक्षकों की कमी बताकर राज्य की सिक्षा विभाग को अनदेखा कर खुद इतना बड़ा फैसला कैसे ले सकता है और इलाके के सैकड़ों छात्र और छात्राओं का भविष्य अंधकार मे कैसे डाल सकता है, यहीं नही सिक्षा विभाग को विद्यालय प्रबंधक द्वारा विद्यालय मे चिपकाए गए नोटिस के साथ -साथ कुछ ऐसी जानकारियां भी हाँथ लगी है, जिन जानकारीयों मे सिक्षा विभाग को यह पता चला है की विद्यालय प्रबंधक द्वारा विद्यालय के माध्यमिक एक्जाम पास कर चुके छात्र और छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक द्वारा यह निर्देश भी दिया जा रहा था की वह किसी ओपन यूनिवर्सिटी मे दाखिला ले लें, ओपन यूनिवर्सिटी मे छात्रों को क्लास नही करना होगा एक वह घर पर ही पढ़ाई कर सकते हैं और एक्जाम के समय वह एक बार ही एक्जाम देने जायेंगे, जिससे उनको किसी भी तरह की कोई समस्या भी नही होगी और उनकी पढ़ाई भी नियमित रूप से जारी रहेगी, विद्यालय प्रबंधक द्वारा खुद से लिये गए इस निर्देश और उठाए गए कदम को लेकर राज्य की सिक्षा विभाग भी हैरान है और वह मामले मे गंभीर कदम उठाने की तैयारी कर रही है, इसी बिच बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय के अध्यक्ष पप्पू सिंह और टीचर इंचार्ज दिपिका राय सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक भी विद्यालय पहुँचे हैं और वह एक बैठक कर रहे हैं, उनकी बैठक ख़त्म होने के बाद वह छात्रों के अभिभावकों के साथ एक बैठक करेंगे जिस बैठक मे वह विद्यालय की समस्या को वह उनके सामने रखेंगे और फिर उनकी सहमति के बाद विद्यालय मे 11वीं और 12वीं मे छात्र और छात्राओं के दाखिले पर अपना जोर डालेंगे, विद्यालय के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने विद्यालय मे बिना सिक्षा विभाग की अनुमति के नोटिस चिपकाने की बात कबूल की साथ मे उन्होंने यह भी कहा की वह जानते हैं की इलाके मे तीन से चार स्कुल ऐसे हैं जिस स्कुल से माध्यमिक पास करने के बाद छात्र और छात्राएं मारवाड़ी विद्यालय मे ही दाखिले के लिये आते हैं, ऐसे मे अगर विद्यालय मे उनका दाखिला नही हुआ तो उनको भारी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा, वह नही चाहते की इलाके के छात्र और छात्राओं कों किसी भी तरह की कोई समस्या हो और वह किसी कारन सिक्षा से वंचित हो वह पूरी कोसिस कर रहे हैं की छात्रों का एडमिशन विद्यालय मे जल्द से जल्द शुरू किया जाए जिसकी तैयारी वह शुरू कर चुके हैं, साथ ही विद्यालय मे एडमिशन के लिये छात्र और छात्राओं को एडमिशन फॉर्म देने की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है, वहीं इस मामले मे विद्यालय की टीचर इंचार्ज दिपिका राय ने विद्यालय मे हिंदी इंग्लिश हिस्ट्री इकोनॉमिक्स केमिस्ट्री बिजनेस स्टडी के सिशकों की कमी का बताते हुए कहा की अगर विद्यालय मे इन सब्जेकटों के सिक्षक उपलब्ध हो जाएं तो विद्यालय की सारी समस्या दूर हो जाएगी साथ ही विद्यालय पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं अच्छी सिक्षा भी ले पाएंगे, साथ ही उन्होने यह भी कहा विद्यालय मे आज यानि की सोमवार कोबैठक भी इसी लिये बुलाई गई है, जिस बैठक मे यह निर्णय लिया गया है की 9 से 11 जून तक 11वीं और 12वीं के एडमिशन के लिये विद्यालय मे फॉर्म दिया जाएगा, जिसके बाद विद्यालय मे छात्र और छात्राओं की भर्ती परिकिर्या भी शुरू होगी, वहीं इस मामले मे कुलटी के भाजपा विधायक ने गंभीर चिंता व्यक्त की है और यह कहा है की वह मारवाड़ी विद्यालय को तब से जानते हैं जब इस विद्यालय मे माध्यमिक तक की पढ़ाई होती थी, बाद मे इस विद्यालय मे 11वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू हुई, जो पुरे कुलटी वाशियों के छात्र और छात्राओं के लिये काफी हर्ष की बात थी, ऐसे मे अचानक से स्कुल प्रबंधक द्वारा 11वीं और 12वीं का एडमिशन यह कहकर बंद कर देना की विद्यालय मे सिक्षक की कमी है, यह यहाँ की सरकार की कमियों को दर्शाता है, उन्होने कहा वह विधानसभा मे हर बार कुलटी मे महाविद्यालय बनवाने के लिये मांग करते हैं और आगे भी करते रहेंगे ऐसे मे वह सरकार से यह निवेदन करेंगे की मारवाड़ी स्कुल मे 11वीं और 12वीं के छात्रों को एडमिशन लेने की आदेश जारी करें.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

