प्यार के खातिर गिरा दी मजहब की दीवार, ग्रेजुएट मंतशा परवीन ने 8वीं फेल नीरज से कर ली शादी…

प्यार के खातिर गिरा दी मजहब की दीवार, ग्रेजुएट मंतशा परवीन ने 8वीं फेल नीरज से कर ली शादी…

मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): प्यार अंधा होता है… यह कहावत तो सभी ने सुनी ही होगी। प्यार में पड़े इंसान को गलत भी सही जान पड़ता है। प्यार इस कदर दीवाना होता है कि मजहब, अमीरी, गरीबी की परवाह नही करता है। ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है। इश्क की आग में जल रही मुस्लिम लड़की मंतशा परवीन ने 8वीं फेल नीरज से शादी कर ली। दोनों ने कोर्ट मैरिज किया है।

बचपन से करती थी प्यार

मंतशा परवीन ने बचपन का प्यार पाने के लिए न सिर्फ मजहब की दीवार तोड़ी बल्कि आठवीं फेल प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से घर वालों की मर्जी के खिलाफ भाग कर शादी कर ली। घर वालों ने एतराज जताया और उसे नाबालिक बताते हुए प्रेमी के परिवार के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज करा दिया और पुलिस ने लड़के के पिता को हिरासत में भी ले लिया। मंतशा परवीन ने वीडियो जारी कर पूरी सच्चाई बताई है। वीडियो में वह बॉयफ्रेंड से शादी करती दिखी। उसने कहा- मेरा किडनैप नहीं हुआ है। मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।

मंतशा परवीन ने वीडियो जारी कर बताई पूरी सच्चाई

मंतशा परवीन सोशल मीडिया पर अपनी शादी और बयान का वीडियो जारी करते हुए पुलिस और प्रशासन से इंसाफ और सुरक्षा के गुहार लगाई है। मंतशा का कहना है कि उसका अपहरण नहीं हुआ बल्कि अपनी मर्जी से भाग कर अपने बचपन के प्रेम नीरज शर्मा से शादी की है। उसने कहा कि परिवार के लोग उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी तय कर रहे थे। उन्होंने जो दूल्हा मेरे लिए देख रखा था, वो मुझे पसंद नहीं था। मैं अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती थी। इसलिए मैंने घर वालों के खिलाफ जाकर बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। युवती ने अपने पिता के उन आरोपों को गलत बताया है, जिसमें कहा गया था कि युवक ने उनकी लड़की को किडनैप किया है। उसने कहा कि मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है।

लड़की ने मांगी पुलिस से मदद

वायरल वीडियो में लड़की की मांग में एक लड़का सिंदूर डाल रहा है। सिंदूर दान के वक्त आसपास कोई दिख नहीं रहा है। हालांकि, वीडियो देखने से लग रहा है कि जब लड़का सिंदूर डाल रहा है तो कोई वीडियो बना रहा है। मेरा कोई किडनैप नहीं हुआ है। युवती ने कहा- मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मेरे पति और उनके परिवार पर जो भी केस किया गया है, वह सही नहीं है। उसने यह भी कहा कि मेरे घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जहां दिख जाओगे, जान से मार देंगे। ऐसे में मुझे पुलिस-प्रशासन से मदद चाहिए।

8 साल से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग

बता दें कि लड़की और लड़का दोनों बालिग हैं। मंतशा शहबाजपुर निवासी मो. मोइज की बेटी है और नीरज विनोद शर्मा का बेटा है। दोनों का घर की दूरी करीब डेढ़ किलो मीटर है। नीरज आठवीं फेल है और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मंतशा एक कॉलेज में ग्रेजुएशन पार्ट 2 की स्टूडेंट है। पिछले 8 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *