धनबाद(DHANBAD):धनबाद जिला परिषद आईबी परिसर में सोमवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है।
जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, पूर्वमंत्री बंधु तिर्की, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो,संगठन ऑब्जर्वर अशोक कुमार चौधरी, धनबाद विस कांग्रेस उम्मीदवार सह नगर निगम प्रभारी अजय कुमार दुबे, झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत पार्टी के दर्जनों नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए,,,..
इस दौरान सभी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा,… कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज संवैधानिक संस्थाएं खतरें में है …ईडी और चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर सरकार सत्ता हड़प रही है.. वही एक सवाल के जवाब में कहा कि धनबाद में पिछले 13 साल से बंद पार्टी और इंटक कार्यालय को कांग्रेस जल्द खुलवाएगी…ये कार्यालय जिला परिषद की जमीन में होने के कारण 2011 में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशाशन ने सील कर दिया था..
वहीं झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने केंद्र सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले बीजेपी जाति जनगणना का विरोध कर रही थी आज उसे भी ऑपरेशन सिंदूर के बीच में इसकी घोषणा करनी पड़ी…झारखंड में सरना कोड लागू करने की मांग कांग्रेस कर रहीं है.. वहीं यह भी बताया कि नगर निगम चुनाव जल्द होगी ,सरकार ट्रिपल टेस्ट पूरा कराने के बाद इसकी घोषणा करेगी…
NEWS ANP के लिए गोविंद के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

