
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल बर्णपुर के न्यू टाउन इलाके मे स्थित यार्ड के समीप चल रहे अवैध रूप से जुवे के अड्डे के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष हैदर मंडल ने मोर्चा खोल दिया है और जुवे के अड्डे को बंद करवाने के लिये हीरापुर थाना नही जाकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की है, जिस शिकायत मे उन्होंने पुलिस कमिश्नर से यह गुहार लगाई है की न्यूटाउन मे अवैध रूप से चल रहे जुवे के अड्डे मे आसनसोल ही नही बल्कि अन्य जिलों व राज्यों से लोग पहुँच रहे हैं, साथ ही उक्त जुवे के अड्डे मे लाखों रुपए की बाजी भी जुवेड़ियों के द्वारा लगाई जा रही है, जिस जीवे अड्डे से किसी जुवेड़ी की किस्मत बन रही है तो किसी जुवेड़ी की किस्मत ख़राब हो जा रही है, हैदर मंडल ने अपनी शिकायत मे यह भी लिखा है की इलाके मे चल रहे अवैध जुवे के अड्डे से कई घर बर्बाद हो रहे हैं, किसी के घर मे आए दिन पैसों को लेकर मारपीट तो किसी के घर मे चूल्हा नही जल रहा तो किसी के बच्चे की पढ़ाई लिखाई बंद हो जा रही है, यहाँ तक की उन्होने यह भी लिखा है, की जुवे के कारण आसनसोल मे छोटी -मोटी चोरियाँ भी शुरू हो चुकी है जो भविष्य मे बड़ा रूप ले सक्ति है, यहाँ तक की उन्होने लिखा है की जुवे के कारण आसनसोल मे नशे के क्षेत्र मे काफी बढ़ोतरी भी हुई है, जुवे के अड्डे के सामने स्थित मंदिर मे पूजा करने जाने वाली महिकाओं और युवतियों को भी काफी भय बना रहता है, जुवेड़ी उनके तरफ गंदे नजर से देखते तो हैं पर अभी तक उनके द्वारा किसी तरह की कोई छेड़खानी नही की गई है, पर जुवे अड्डे पर जिस तरह का माहौल रहता है उसको देखकर पूजा करने जाने वाली महिलाओं और युवतियों को यह भय हमेशा बना रहता है की उनके साथ कभी भी और कुछ भी हो सकता है, हालांकि वह इलाके मे चल रहे अवैध जुवे के अड्डे के खिलाफ पुलिस को इस लिये शिकायत नही कर पा रही हैं की इलाके के ही कुछ दबंगों की सह पर जुवा का अड्डा चल रहा है, अगर वह जुवा के अड्डा के खिलाफ किसी भी तरह की कोई आवाज उठाती हैं, या फिर इलाके का कोई व्यक्ति उठाता है तो उनके साथ इलाके मे अवैध जुआ अड्डा चलाने वाले वह दबंग उनके साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, आरजेडी नेता ने कहा इलाके मे अवैध रूप से चला रहे जुवे के अड्डे के दबंगों की पहुँच बहोत दूर -दूर तक है, उनके पीछे कुछ सफ़ेदपोस नेताओं का भी हाँथ है, जिस कारण वह डंके की चोट पर इलाके मे बिना रोक -टोक के अवैध रूप से जुआ अड्डा चला रहे हैं, हैदर मंडल ने कहा अगर न्यू टाउन मे चल रहा अवैध जुआ बंद नही हुआ तो वह अवैध जुवे के अड्डे को बंद करवाने के लिये उग्र आंदोलन करने के लिये विवश हो जायेंगे जिसके लिये उन्होंने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है.
NEWSANP के लिए पश्चिमी बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

