पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल बराबनी थाना अंतर्गत भनोड़ा के गोराई पाड़ा इलाके से देर रात इलाके के रहने वाले कुछ किसानो ने गौतम नामक एक व्यक्ति को खेतों मे लगे हरी भरी शब्जियाँ चोरी करते हुए रंगे हांथों धर दबोचा है और उसे बराबनी थाने को शौंप दिया है, दीपक मंडल नामक एक किसान की अगर माने तो बराबनी थाना अंतर्गत काशी डांगा इलाके के रहने वाले पकड़े गए चोर गौतम के साथ दो और चोर मौजूद थे जिनका नाम गौतम ने लट्टू और बीजू बताया है, गौतम ने यह भी कहा की वह लट्टू और बीजू के साथ खेतों से शब्जी6 चोरी करने पहली बार आया था पर जब वह शब्जी चोरी कर रहे थे तब उनको इलाके के किसानो ने देख लिया और उनको पकड़ने के लिये खेत की तरफ भागे ज्यादा अंधेरा होने के कारण वह भाग नही पाया पर लट्टू और बीजू भागने मे सफल हो गए, किसान दीपक मंडल की अगर माने तो उनके इलाके मे करीब 50 परिवार रहता है, सभी परिवार पेसे से किसान है और उनका जीविका खेती पर ही पूरी तरह निर्भर है, ऐसे मे पिछले तीन महीनों से उनके खेतों से शब्जीयां चोरी हो रही थी, किसानो ने खेतों से चोरी हो रही शब्जियों की शिकायत भी बराबनी थाना को दी थी पर चोरों द्वारा खेतों से शब्जी चोरी करने का सटीक कोई समय नही होने के कारण शब्जी चोर पकड़े नही जा रहे थे, ऐसे मे शब्जी चोरों को रंगे हाँथ पकड़ने के लिये इलाके के किसानो ने ही बिड़ा उठा लिया और वह बारी -बारी अपने खेतों की पहरेदारी करने लगे, जिस पहरेदारी के दौरान रात के अंधेरे मे खेतों से हरी भरी शब्जीयां चोरी करने आए चोरों पर किसानो की नजर पड़ गई और फिर किसानो ने एक शब्जी चोर को तो शब्जी चोरी करते हुए रंगे हाँथ पकड़ लिया वहीं बाकी के दो अन्य शब्जी चोर भागने मे सफल हो गए, वहीं किसानो ने पकड़े गए एक शब्जी चोर को बराबनी थाने को शौंप दिया वहीं पुलिस बाकी के अन्य शब्जी चोरों को धर दबोचने के लिये जाँच मे जुट गई है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से सुनील कुमार की रिपोर्ट

