22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद और भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के 51 घंटे के बाद पहली बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दिनों में देश ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा है। सबसे पहले मैं देश की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और साइंटेस्टि्स को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारी सेना ने आपरेशन के लक्ष्यों को प्राप्त कर देश का शौर्य प्रदर्शन किया है।
सेना को दी खुली छूट
आगे पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूम लोगों को उनके परिवार के सामने बर्बरता से मार डाला, इस घटना ने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। इसलिए हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी। आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे आतंकी
पीएम ने आगे कहा कि आतंक के कई सारे आका बीते ढाई-तीन दशक से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिश करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। साथियों भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया और आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकियों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी कांप गया।
ग्लोबल आतंक की यूनिवर्सिटी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी अड्डों को लेकर कहा कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानें एक तरह से ग्लोबल आतंक की यूनिवर्सिटी रहे हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए, चाहे 9/11 हो, चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग, या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंकी ठिकानों से जुड़े हुए है। इसलिए भारत ने आतंक के इन हेडक्वार्टर्स को तबाह कर दिए। इन हमलों में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित
एक बात पूरे विश्व पटल पर साफ कर दें कि हमने जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। भारत की वायुसेना, थल सेना और नौ सेना, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

