
अंचल स्तर पर गठित कोऑर्डिनेशन कमिटी की नियमित बैठक कर स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें- उपायुक्त
धनबाद(DHANBAD):आज दिनांक 29 अप्रैल 20245 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक टाउन हॉल में आयोजित की गई।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध खनन कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व में हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। साथ ही कोल कंपनियों को निर्गत विभिन्न पत्र एवं बैठकों की कार्यवाही के माध्यम से जारी निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई।
इस दौरान लघु एवं वृहद खनिजों के अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध दर्ज कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही कोयला खनिज का परिवहन/क्रय में जीएसटी एवं ई-वे बिल का दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा जिला अंतर्गत खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त पत्रों की कार्रवाई की समीक्षा एवं खनिजों के अवैध खनन /परिवहन की रोकथाम हेतु टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन, भंडारण, परिवहन को रोकने हेतु संबंधित सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन के रोकथाम हेतु संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी संबंध में स्थापित करते हुए कार्य करें। जो भी गलतियां होते आ रही है वह समन्वय स्थापित करने से नहीं आएगी। इसके लिए अंचल स्तर पर बनी कॉर्डिनेशन समिति की बैठक समय-समय पर निर्धारित तरीके से करें। ताकि स्थानीय स्तर पर आने वाले समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। आपसी समन्वय नहीं होने के कारण कई बार इनपुट मिलने पर भी कार्रवाई असफल हो जाती है। इसलिए इस पर गंभीर होकर सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बीसीसीएल रैयत को बिना मुआवजा दिए उनके जमीनों पर कार्य करना शुरू कर देती है, जिससे स्थानीय स्तर पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसको लेकर उन्होंने बीसीसीएल को यह निर्देशित किया कि कार्य शुरू करने से पहले यह आवश्यक जांच लें कि सभी रैयतों को उनका अधिकार एवं मुआवजा मिल चुका हो।
वहीं बैठक के दौरान सिटी एसपी अजित कुमार ने सभी थाना के थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं उत्पन्न होती है उसका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही एफआईआर के लिए आए आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करें एवं उसे पर कार्रवाई करें। साथ ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बीसीसीएल के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आप जब भी एफआईआर दर्ज करवाने हेतु थाना में जाते हैं तो घटना से संबंधित जानकारियां सही तरीके से आवेदन में मेंशन करें ताकि एफआईआर दर्ज हो सके।
बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध की गई छापामारी, अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि खनन स्थल पर ड्रोन द्वारा तथा सभी काटा घरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजित कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, बीसीसीएल के पदाधिकारी, ईसीएल व सीआइएसएफ के पदाधिकारी सहित सभी अंचल के अंचल अधिकारी, बीसीसीएल एरिया जीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

