पाकुड़(PAKUD):पाकुड़ सोशल मीडिया पर झामुमो पार्टी के महाधिवेशन के नाम पर वाइरल आडियो में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मुद्दे पर झामुमो के पाकुड़ जिलाध्यक्ष अजिजुल इस्लाम ने प्रेसवार्ता कर सीधे तौर पर कहा कि भाजपा की यह करतूत है.. भाजपा राज्य में झामुमो की बढ़ती जनाधार व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से घबरा गई है।उन्होंने सीधे तौर पर कहा की इसमें विपक्ष के द्वारा ए आई के आधार पर छेड़छाड़ कर करने का आरोप लगाया है..
वहीँ इस मामले में भी बीजेपी ने भी प्रेस वार्ता किया और बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा की रांची के केंद्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए झामुमो नेताओं ने पाकुड़ जिले से लाखों की अवैध उगाही की है। वायरल ऑडियो से यह साबित हो गया कि किस प्रकार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सरकारी पदाधिकारियों को धमका कर पैसे की मांग कर रहे हैं। वायरल ऑडियो में झामुमो नेता ने स्पष्ट कहा कि उनके जिलाध्यक्ष का सख्त निर्देश है कि झामुमो के केंद्रीय अधिवेशन को सफल करने के लिए प्रखंड के तमाम सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों से अवैध वसूली किया जाए ।
फिलहाल जो भी हो लेकिन राजनीतीक गलयारों में वाइरल ऑडियो को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

