धनबाद (DHANBAD): कोयलांचल धनबाद के एसपी रहे IPS रणधीर वर्मा के 33वें पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन के द्वारा रणधीर वर्मा चौक स्थित प्रतिमा और बैंक मोड़ थाना परिसर में लगे प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनके शहादत को याद किया।
इसके साथ ही जिला पुलिस के तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ,जिसके बाद शहीद एसपी रणधीर वर्मा की पत्नी धनबाद के चार बार सांसद रहीं पूर्व केंदीय राज्य मंत्री रीता वर्मा ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने पति शाहिद रणधीर जी को श्रद्धांजलि दी ,
वही रीता वर्मा ने उन पलों को याद करते हुए कहा धनबाद के लोगो से बहुत प्यार मिला है इसके साथ ही धनबाद के उपायुत वरुण रंजन ने भी धनबाद के एसपी रहे रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि दी कहा कि अपने जांबाज एसपी को आज के दिन याद कर रहे है,
बता दें की 3 जनवरी 1991 को बैंक आफ इंडिया धनबाद शाखा में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा डकैती के प्रयास के दौरान धनबाद के तत्कालीन एसपी रहे रणधीर वर्मा ने अकेले ही आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था इसी दौरान एसपी रणधीर वर्मा शहीद हुए थे वही सरकार ने इस वीरता के लिए सर्वोच्च शांतिकालीन असैनिक पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया था
वही धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भी शहीद एसपी को माल्यार्पण किया कहा कि रणधीर वर्मा से अभी के अधिकारियों को सीख लेने की जरूरत है यह प्रतिमा लगाने का उद्देश भी है कि अभी के पुलिस अधिकारी से सीखे जो धनबाद में अभी के समय में नहीं दिख रहा है।
किसी कवि ने ठीक ही कहा.. “शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले..वतन पर मिटने वालो का बाकी यहीं निशा होगा..”
NEWS ANP. के लिए नितेश के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
