झरिया(JHARIA): झरिया थाना अंतर्गत फुलारी बाग स्थित मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए और दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप होने लगा वहीं हो हल्ला सुन दोनों पक्षों के लोग के साथ साथ आस पड़ोस के लोग भी बड़ी संख्या में युक्त स्थल पहुंचकर एक दूसरे को शांत कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन मामला शांत होने के बजाय और भड़क गई और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे जिससे भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वहीं घटना को देखते स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी झरिया थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस सदलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को घटना स्थल से खदेड़ने के साथ साथ स्थिति को नियंत्रण में करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्रों की माने तो घटना में तीन लोगों को घायल होने की सूचना है ।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

