रांची(RANCHI) : राजधानी रांची में 13 अप्रैल को NDA और INA की परीक्षा होने वाली है। इसको लेकर सुबह 6 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक 200 मीटर तक सख्त पहरा होगा। ना, भीड़… ना शोर… ना कोई असामाजिक हरकतें। बस कलम की धार और देश के सपूतों का इम्तिहान होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रों के पास निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे। जो भी नियमों को तोड़ेगा, कानून उसका इंतजार कर रहा है।
इन इलाकों में लागू रहेगी निषेधाज्ञा
उर्सूलाईन इंटर कॉलेज
संत जेवियर इंटरमीडिएट सेक्शन
संत अलोइस हाई स्कूल
संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय
संत जॉन हाई स्कूल
उर्सूलाईन कॉन्वेंट गर्ल्स
संत अन्ना इंटर कॉलेज
गोस्नर कॉलेज (सब सेंटर-A और B)
डीएवी कपिलदेव स्कूल (दो केंद्र)
संत पॉल कॉलेज
राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, बरियातु
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

