धनबाद(DHANBAD):देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक धनबाद IIT ISM के सुरक्षा गार्ड इन दिनों आंदोलनरत हैं.
नौकरी से हटाए जाने के विरोध में मंगलवार को सभी गार्डो ने सुरक्षा प्रहरी कर्मचारी संघ के बैनर तले ISM के मेन गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी गार्डो का इसी नौकरी से परिवार पलता है.आज नौकरी से हटा दिए जाने से सभी भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे हैं. गार्डो की मांग है कि सभी को पुनः नौकरी पर बहाल की जाए. ,..इस वक्त IIT ISM में निजी गार्डो की संख्या 110 है.
इधर धनबादआइएसएम में विगत पंद्रह से बीस वर्षों से कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों को बिना बताए नौकरी से हटा देने पर विधायक राज ने भी चिंता जताई है…पीड़ित सभी सिक्योरिटी गार्डों ने मेरे विधायक राज के आवासीय कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया..
इस मुद्दे पर विधायक राज ने तत्काल निदान के लिए आईएसएम प्रबंधन और सिक्योरिटी इंचार्ज से बात किया और पहले से जो कार्यरत गार्ड है उन्हें पुनः वापस काम पर रखने का आग्रह किया है..
NEWS ANP के विवेल के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

