धनबाद(DHANBAD): ईद को लेकर लच्छा सेवई की मांग बढ़ गई है। बाजार में अभी से लच्छे से अटे पड़े हैं। इनकी खरीदारी भी हो रहे हैं। धनबाद के बाजारों में इस बार घी से बनी सेवई 800-900 रुपए किलो, रिफाइंड तेल वाली सेवई 350 रुपए किलो और डालडा से बनी सेवई 240 से 280 रुपए किलो बिक रही है। रहमतगंज के लच्छा विक्रेता शाहिद अंसारी के अनुसार मैदा, तेल और कारीगरी की बढ़ी कीमतों के चलते लच्छे की कीमत 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। ईद के दौरान लोग लच्छे न सिर्फ मेहमानवाजी के लिए बल्कि उपहार देने में भी करते हैं।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

