धनबाद(DHANBAD) : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शुक्रवार को विश्व कविता दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न कविता प्रस्तुत की.
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने कहा कि विश्व कविता दिवस का उद्देश्य न केवल कविता के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है, बल्कि यह साहित्य प्रेमियों को एक साथ लाकर कविता के प्रभाव और उसके सामाजिक संदर्भ को भी उजागर करना है। आगे उन्होंने कहा कि जनसंचार विभाग हमेशा से छात्र छात्राओं में उत्साह लाने और कौशल को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है साथ ही विभिन्न प्रकार के अभिव्यक्ति कौशल को निखारने का अवसर मिलता रहता है.
कार्यकम में विभाग के शिक्षक डॉ विकास चंद्र ने बताया हमारी कोशिश छात्र छात्राओं को कविता, शायरी व साहित्यिक अभिव्यक्तियों से जोड़े रखने और कविता के प्रति जागरूकता फैलाने की हैं.
धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सहायक प्रोफेसर श्री हर्षित कच्छप ने कविता की महत्ता पर चर्चा की।
कार्यक्रम में कविता पाठ में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में विभाग की स्कॉलर अंजली व छात्र छात्राओं में बजरंग,लक्ष्मण, दुलाल, बहादुर, विजय, ईशा, विकास, शिवानी, रिशु, प्रीति, आरुही, प्रतीक, शौरभ, शबा, पूजा, राजकुमार सहित विभाग के विभिन्न छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

