धनबाद(DHANBAD):आर्य व्यायाम शाला एवं योग मंदिर कतरास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता आर्य व्यायाम शाला एवं योग मंदिर के संस्थापक गुरुजी दुर्गाराम ने किया. होली मिलन समारोह में वक्ताओं ने आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की. पूरा माहौल होली मय हो गया था और होली पर ठहाके भी लगाए गए. मिलन समारोह में प्रबुद्ध लोग एवं दुकानदार भी शामिल हुए. मौके पर पूर्व वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, गुरूजी दुर्गाराम,पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, विनय सिंह, किशोरी गुप्ता,राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, प्रभात मिश्रा,जावेद रजा,हसमुख ठक्कर, जावेद राजा,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, प्रेस क्लब के महासचिव विनय वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह, व्यायामशाला के संगठन सचिव दीपक गुप्ता , सचिव रणधीर बर्मन, पत्रकार जितेंद्र पासवान, रमेश सिंह,सकलदेव प्रमाणिक, मोहम्मद राजा, गुजराती समाज के जयेश चवाड़ा, बबलू बर्मन, राजेश स्वर्णकर, प्रमोद गुप्ता, चंदन बर्मन,आयुष गुप्ता, धनेश्वर राय, मोहम्मद शकरुद्दीन, राजा, राज रवानी, हर्ष गुप्ता, सक्षम गुप्ता, मयंक गुप्ता, आदि के अलावा दर्जन लोग शामिल थे. मंच का संचालन व्यायामशाला के कोषाध्यक्ष अभय बर्मन ने किया.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट