रांची(RANCHI):झारखंड की सीनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता. पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को झारखंड ने मेजबान हरियाणा को पेनाल्टी शूटआउट में हराया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में झारखंड ने 4-3 से जीत दर्ज की. इससे पूर्व झारखंड की टीम 10 वर्ष पहले 2015 में फाइनल में पहुंची थी. तब उसे उपविजेता से संतोष करना पड़ा था.
पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया
मैच के निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं. झारखंड की ओर से प्रमोदनी लकड़ा और हरियाणा के लिए रानी ने गोल किया. इसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया, जहां झारखंड के लिए रजनी केरकेट्टा, निराली कुजूर, बिनिमा धान और कप्तान अलबेला रानी टोप्पो ने गोल किये. सीनियर नेशनल में पहली बार विजेता बनने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने पूरी टीम को दो लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.
इन्होंने दी बधाई
टीम के विजेता बनने पर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, मनोज कोनबेगी, असरिता लकड़ा, रजनीश कुमार, असुंता लकड़ा, जयंत केरकेट्टा सहित अन्य ने बधाई दी है.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट