देवघर में एक माता पिता ने अपने बच्चे को पढ़ाई डांटा तो उसने ट्रेन कटकर अपनी जान दे दी. वह पांचवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
देवघर(DEVGHAR) : बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव बनाना भी माता-पिता के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. पढ़ाई नहीं करने को लेकर डांटने पर मंगलवार की शाम देवघर-दुमका रेल लाइन पर घोरमारा स्टेशन के समीप बांका गांव के क्रॉसिंग के पास दुमका की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर 10 वर्षीय अंकेश कुमार मंडल ने जान दे दी. अंकेश देवघर के बांक गांव निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया देवघर का सदर अस्पताल
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी. सूचना मिलते ही थाना के एसआइ मनिंन्द्र कुमार और आरपीएफ पुलिस सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने बच्चे को लगायी थी फटकार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि परिजनों ने बच्चे को घर पर पढ़ाई के लिए डांट फटकार लगाया. इस कारण अंकेश ने गुस्से में यह कदम उठा लिया. अंकेश पांचवीं कक्षा का छात्र था. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
NEWSANP के लिए देवघर से ब्यूरो रिपोर्ट