धनबाद(DHANBAD):छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइल बरामद होने के मामले में मंगलवार को मजिस्ट्रेट दीपक कुमार दुबे की शिकायत पर धनबाद थाना में गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी, गाॅडविन समेत पांच अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार की रात उपायुक्त के निर्देश पर धनबाद जेल में सर्च अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस ने बंटी व गॉडविन के बैरेक से तीन मोबाइल बरामद किये थे. सूत्रों के अनुसार बरामद मोबाइल के जरिए बंटी व गॉडविन बाहर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाते थे. पुलिस धनबाद जेल से बरामद मोबाइल की हिस्ट्री खंगालने में जुट गयी है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट की शिकायत पर इमरान अंसारी, अफजल अंसारी व मोजबीन हुसैन उर्फ हीरा ड्राइवर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनपर जेल में सर्च अभियान के दौरान बंटी व गॉडविन के बैरेक से मोबाइल छुपाने का प्रयास करने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार बंटी और गॉडविन मोबाइल का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें सुरक्षित रखने के लिए दे देते थे. जेल में मोबाइल की सुरक्षा की जिम्मेवारी इन्हीं तीनों की थी.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट