धनबाद(DHANBAD):एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में अब रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज व उनके परिजनों को काउंटर पर बेवजह कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात कर्मियों द्वारा मरीज का नाम पुकार कर डॉक्टर पर्ची दी जायेगी. मंगलवार से अस्पताल में नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी. अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया ने इसका उद्घाटन किया. ओपीडी के काउंटर में लाउडस्पीकर लगाये गये हैं. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में आभा सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा पहले से उपलब्ध है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए निबंधन कराने वालों का नाम पुकार कर काउंटर से डॉक्टर पर्ची प्रदान की जायेगी. अबतक सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को डॉक्टर पर्ची के लिए कतार में खड़ा होना पड़ता था. मौके पर अस्पताल के वरीय प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन भी मौजूद थे.
अधीक्षक ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण :
ही डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया ने मंगलवार को अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के साथ समय पर दवाएं समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. इमरजेंसी व गायनी विभाग में तीन शिफ्ट में होमगार्ड की नियुक्ति का निर्देश भी दिया.
एसएनएमएमसीएच में बनेगा दो बेड का अस्थायी डे-केयर सेंटर
एसएनएमएमसीएच में दो बेड का अस्थायी डे-केयर सेंटर बनेगा. अस्पताल प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है. डे-केयर सेंटर के लिए स्थान का चयन प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही डे-केयर सेंटर के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. इसमें थैलेसीमिया समेत अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से डे-केयर सेंटर निर्माण की मांग की जा रही है. मैनपावर समेत अन्य संसाधनों के अभाव में अस्थायी रूप से डे-केयर निर्माण की तैयारी शुरू की गयी है.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट