आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर इलाके मे स्थित एक जूता दुकान मे भयावह आग लगने की घटना सामने आई है, घटना के बाद इलाके मे अफरा -तफरी का माहौल छा गया है, वहीं आग पर काबू पाने के लिये मौके पर एक दमकल की इंजन पहुँच चुकी है, जो आग बुझाने की कोसिस मे लगी है, घटना के बाद पुरे इलाके मे काला धुँवा पसर गया है जिससे इलाके मे रहने वाले लोगों को सांस लेने मे थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी भी पहुँच गई है वहीं दुकान मे आग कैसे लगी यह अबतक पता नही चल पाया है पर बताया जा रहा है की जूते के दुकान मे लगी आग से लाखों का नुकसान हो चूका है वह इस लिये की ईद के त्योहार को लेकर जूता दुकान के मालिक ने कई तरह के जूते का कलेक्शन मंगवाकर अपने दुकान मे रखा था, इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है की इलाके मे यह एक मात्र जूता का दुकान था जो काफी नामी होने के साथ -साथ अपने ग्राहकों को उनके बजट के अनुसार जूता उपलब्ध करवाता था शायद इसी लिये इस जूते के दुकान मे अक्सर ग्राहकों का भीड़ उपलब्ध रहता था, मंगलवार को भी देर शाम दुकान मे कस्टमरों की भीड़ थी उसी भीड़ के बिच अचानक से दुकान के अंदर से आग की चिंगारीयां निकलनी शुरू हुई और वह चिंगारीयां आग की बड़ी लपटों मे तब्दील हो गई और देखते ही देखते पूरा जूता का दुकान आग की लपटों मे जलकर पूरी तरह खाक हो गया पर इस घटना मे किसी भी व्यक्ति की जानो माल का नुकसान नही हुआ.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट