धनबाद(DHANBAD):धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज झारखंड विधानसभा सदन में तारांकित प्रश्न के तहत धनबाद के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में आधार भूत संरचना को विकसित किए जाने एवं धनबाद विधानसभा अंतर्गत विख्यात पर्यटक स्थल भटिंडा फाल को विकसित सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन की सुविधाएं बढ़ाने हेतु सवाल किया.साथ ही सबसे महत्वपूर्ण भटिंडा फॉल के आसपास के क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को पर्यटक मित्र के रूप में जोड़ने एवं स्थानीय युवकों को ही गोताखोर की ट्रेनिंग देकर आधुनिक उपकरणों से लैस करने की मांग की.
ज्ञात होगी भटिंडा फल में सिर्फ धनबाद जिले के ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड बंगाल एवं अन्य राज्यों से भी पर्यटक काफी संख्या में आते हैं और काफी संख्या में गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार भी होते हैं कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है.
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने, तारांकित प्रश्न के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से धनबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों तथा प्लस टू उच्च विद्यालयों की आधारभूत संरचना तथा चहारदिवारी पेयजल एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, शिक्षक एवं शिक्षेक्तर कर्मियों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण होने वाली कठिनाइयों से संबंधित सवाल किया.एवं अविलंब व्यवस्था किए जाने की मांग की.
राज्य कृत मध्य विद्यालय भूली डी ब्लॉक धनबाद टू के खिड़की दरवाजा कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास के आधुनिक प्रोजेक्टर के चोरी होने के बारे मे बताया एवम उक्त चोरी की उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने की माँग की.साथ ही अविलंब व्यवस्था किये जाने की माँग की ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू ढंग से हो सके.
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पर्यटन ,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से प्रश्न किया कि धनबाद विधानसभा अंतर्गत भठिंडा फॉल जो प्रवासी पक्षियों के प्रवास और सहित पर्यटन के दृष्टिकोण से पूरे झारखंड का महत्वपूर्ण स्थल है इस पर्यटन स्थल को अधिसूचित करने के बावजूद विकसित व सौंदर्यिकरण क्यों नही किया गया ? दूध रात से आने वाले पर्यटक को की सुविधा के लिए अविलंब कार्य शुरू किए जाने एवं विकसित किए जाने की मांग की.
सिन्हा ने सदन में कहा कि भटिंडा फॉल पूरे झारखंड का एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है.भटिंडा के आसपास क्षेत्र के स्थानीय युवकों को पर्यटक मित्र के रूप में जोड़े जाने एवं गोताखोर की ट्रेनिंग देकर उन्हें आधुनिक उपकरणों से लैस अविलंब किए जाने की मांग की.
धनबाद के लिए अच्छी खबर है कि, विधायक श्री सिन्हा की मांग पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने आस्वस्त किया कि आसपास के युवकों को पर्यटक मित्र के रूप में जोड़ा जाएगा एवं उन्हें गोताखोर की विशेष ट्रेनिंग देकर आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा.यह कार्य जल्द से जल्द किये जाने की बात मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कही.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट