गोमो(GOMO) : राजगंज थाना परिवार की ओर से राजगंज थाना परिसर में होली मिलन का आयोजन किया गया.
जहां थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने लोगों को मिठाई खिलाते हुए तथा एक दूसरे को अबीर लगाते हुए रंगों के त्योहार होली की शुभ कामनाएं दी.
इस मौके पर अलीशा अग्रवाल ने कहा कि होली में लोग भेद भाव भूलकर होली के त्योहार का आनंद लेते है,साथ ही उन्होंने होली के मौके पर लोगों से सौहार्द वातावरण में होली मनाने कि अपील की.
इस मौके पर मुन्नी देवी,कौशल्या देवी,रेखा देवी,प्रमोद कुमार,प्रमोद चौरसिया,नीलकंठ रवानी,डॉक्टर दिलीप कुमार,कमल किशोर रवानी सहित कई लोग उपस्थित थे.
NEWSANP के लिए गोमो से सबिता बर्नवाल की रिपोर्ट