शांति निकेतन की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर पार्क, बेकार बांध में होली के पूर्व “दोल उत्सव” का आयोजन किया…

शांति निकेतन की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर पार्क, बेकार बांध में होली के पूर्व “दोल उत्सव” का आयोजन किया…

धनबाद(DHANBAD): चंदन स्टूडियो द्वारा सप्तम वर्ष पश्चिम बंगाल, शांति निकेतन की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर पार्क, बेकार बांध में होली के पूर्व “दोल उत्सव” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंगाली समुदाय की पारंपरिक संस्कृति को प्रदर्शित करना था।

“दोल उत्सव” के दौरान पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में मनाए जाने वाले रविंद्र संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली। इस उत्सव को “बसंती होली” या “बसंत उत्सव” के नाम से भी जाना जाता है।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में धनबाद के निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही बीबीएमकेयू के आर्ट एंड कल्चर विभाग की अध्यक्ष ताप्ती चक्रवर्ती, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिंहा, डॉ. शर्मिला बनर्जी, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की रीना मंडल तथा सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष मंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।

रंगों और संगीत के संग उत्सव
उत्सव की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसमें बच्चों ने फूल एवं हर्बल गुलाल अर्पित किया। कुमकुम बनर्जी एवं उनकी टीम ने रविंद्र संगीत “ओरे गृहोबासी” की प्रस्तुति दी, जिसके साथ सभी ने राजेंद्र सरोवर पार्क की परिक्रमा की।

कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग 600 महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। महिलाएं व बच्चे पीली साड़ी में पलाश और गेंदाफूल की सजावट के साथ हर्बल गुलाल खेलते नजर आए। जिले के विभिन्न नृत्य विद्यालयों की छात्राओं ने बसंत पर आधारित रविंद्र नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लकी ड्रा और सांस्कृतिक संस्थानों की भागीदारी
कार्यक्रम में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस उत्सव में धनबाद के प्रतिष्ठित नृत्य एवं सांस्कृतिक संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:

सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र, सरायढेला
गुरु सूर नृत्य संगम
सास्वती सेन डांस अकैडमी, झरिया
साधना डांस एवं जुंबा स्टूडियो, कार्मिक नगर
साधना डांस अकैडमी
नृत्यांजलि, भूइफोड़
शारदा नृत्य एवं संगीत अकादमी
कविता आचार्य डांस ग्रुप
लोकनाथ कला केंद्र, गांधी रोड
कार्यक्रम का समापन
मंच संचालन पंपा पाल और उर्मिला द्वारा किया गया। उत्सव के समापन में कुशन सेनगुप्ता के रविंद्र संगीत “रांगिए दिये जाओ” की धुन पर सभी टीमों एवं अतिथियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आरती साव, झूम, संपा सरकार, काकूली, संजय सेनगुप्ता, दीपा, तनु, संतोष सील, गौरव मोदक, संतोष दास, दिलीप, झरना, महुआ, अनन्या, प्रिया, सानिया, सृंजिनी, शताक्षी व चंदन स्टूडियो की प्रोडक्शन टीम के राजकुमार, मनोज, अमित और विनोद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

चंदन स्टूडियो जल्द ही इस उत्सव का वीडियो अपने फेसबुक और यूट्यूब पेज पर रिलीज करेगा, जिससे लोग इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *