भाजपा के तत्वाधान में धनबाद जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह आयोजित किया गया…

भाजपा के तत्वाधान में धनबाद जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह  आयोजित किया गया…

धनबाद(DHANBAD):भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के तत्वाधान में धनबाद जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह वर्ष 2024 -25 के तहत ” अटल विरासत सम्मेलन” आयोजित किया गया.
सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री धनेश्वर महतो ने किया.

सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणापुंज ,पथप्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पे प्रमुख अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भाजपा के जनक अटल बिहारी वाजपेयी जननायक थे, उन्होंने ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया जिससे झारखंड वासियों को उनका अधिकार मिल सका.उन्होंने झारखंड के विकास का जो सपना देखा था उसे झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहुत हद तक पुरा किया.उनकी उपलब्धियां सांगठनिक कुशलता भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के लिए विरासत है.हमें इसे संभाल कर रखना है और आने वाली पीढ़ी एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को उनके क्रियाकलापों को बताना एवं उनके बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित करना है.

अटल विरासत सम्मेलन की प्रभारी एवं मुख्य वक्ता पूर्व शिक्षा मंत्री वर्तमान में कोडरमा की विधायक नीरा यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, जिनका नाम अटल और कार्य भी अटल उनके बारे में बोलना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है.विख्यात कवि ,कुशल वक्ता कुशल राजनीतिज्ञ ,कुशल संगठनकर्ता जिस भी रूप में उन्हें कोई भी याद करें उनका कोई जवाब नहीं.अटल बिहारी वाजपेयी को अजातशत्रु के नाम से जाना जाता है सही मायने में उनका कोई शत्रु नहीं था.वे जब लोकसभा में बोलते कविता वाचन करते थे मानो उनके मुख से अमृतवाणी निकलती.अटल जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने कामयाबी के साथ देश को तरक्की की राह पर तेज गति से आगे बढ़ाया.भारत की धमक पूरे विश्व सहित अमेरिका तक सुनाई दी .अटल जी ने अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस में भाषण दिया और वहां पर आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की घेराबंदी में कोई कोर -कसर नहीं छोड़ी .उन्होंने वर्ष 1977 में बतौर विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में दमदार भाषण दिया था .संयुक्त राष्ट्र मंच से 4 अक्टूबर 1977 को पहली बार हिंदी गूंजी थी.संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगे 40 मिनट से ज्यादा बोले थे अटल बिहारी वाजपेयी.”वसुधैव कुटुंबकम” का सिद्धांत दोहराते हुए वाजपेयी ने पूरी दृढ़ता से भारत का पक्ष रखने का कार्य किया था. उन्होंने ने ही भारत को परमाणु युक्त राष्ट्र बनाया.उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

अटल विरासत सम्मेलन को विशेष रूप से संबोधित करते हुए धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा की , अटल जी का जन्मशताब्दी समारोह भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसके तहत सभी जिलों में अटल विरासत सम्मेलन किया जा रहा है.वह हिंदी कवि ,पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे.वह भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म , पांचजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत- प्रोत एवम अनेक प्रेरणादायक पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया.देश को विकसित करने का विजन उनमें कूट-कूट कर भरा था राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना ,गांव से गांव को एवं गांव को शहरों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है. सर्व शिक्षा अभियान जिसका उद्देश्य प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना एवं गरीब बच्चों तक शिक्षा को सुलभ बनाना था.वे सदैव भारत के उत्थान के लिए संकल्पित रहे.अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे जिनका विपक्ष भी सम्मान करता था.उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था .अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व बड़ा रहा है ,वह काफी संघर्षपूर्ण जीवन में अनेकों उतार-चढ़ाव देखते हुए पार्टी के मूल्यों को बचाए रखा उन्होंने भाजपा को कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनाया.

प्रदेश का समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह संजीव अग्रवाल एवं रमेश रही ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत अटल बिहारी वाजपेई देश के लिए खुद को समर्पित किया जिससे आज करोड़ो कार्यकर्ता प्रेरणा लेकर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं.तभी भाजपा विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बनी है .सम्मेलन को संबोधित करने वालों में रमेश राही, संजीव अग्रवाल, योगेंद्र यादव आदी थे.

आज के सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र विधानसभा विष्णु त्रिपाठी शेखर सिंह महेश पासवान जिला मंत्री पंकज सिंह अजय निषाद नरेंद्र त्रिवेदी रीता यादव फुल जोशी राम सिंह प्रियंका देवी अभिमन्यु कुमार योगेंद्र यादव रणजीत सिंह बिल्लू बच्चा गिरी संजय कुशवाहा राजाराम दत्ता विभा सिंह कंचन चौरसिया मौसम सिंह अजय दास तरुण राय बालमुकुंदराम राजीव रंजन रंजय सिंह सूर्यदेव मिश्रा उत्तम गायली इंद्रदेव पासवान कार्तिक महतो जीराखन सिंह, मनोज रिंकू सहित सैंकड़ो पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *