बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गोपालगंज में कथा के दौरान कहा कि अगर हिंदू अलग रहेगा तो उसे भागना पड़ेगा, लेकिन अगर वह एकजुट रहेगा तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा.
बिहार(BIHAR) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान हिंदू एकता को देश के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि अगर एकजुट रहेंगे तो कोई भी हमें तोड़ नहीं पाएगा. गोपालगंज में कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर हिंदू अकेले रहेंगे तो वे टूट जाएंगे, लेकिन अगर वे एकजुट होकर रहेंगे तो कोई भी उन्हें तोड़ नहीं सकते. अगर कुत्ते को एक पत्थर मारा जाए तो वह भाग जाएगा, लेकिन वही पत्थर अगर मधुमक्खी के छत्ते पर मारा जाए तो आपको ही भागना पड़ेगा. इसका मतलब यह है कि कुत्ता अकेला था, जबकि मधुमक्खी एकजुट थी.
हिंदू समाज इकट्ठा रहेगा तो कोई भी उसे हरा नहीं सकेगा : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
उन्होंने कहा कि जैसे मधुमक्खियां अपने एकजुट होने की ताकत से किसी को भी हरा सकती हैं, ठीक उसी तरह हिंदू समाज यदि इकट्ठा रहेगा तो कोई भी उसे हरा नहीं सकेगा. हिंदू अलग रहेगा तो उसे भागना पड़ेगा, लेकिन अगर वह एकजुट रहेगा तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा. मैं किसी पार्टी का प्रचारक नहीं हूं, मैं एक हिंदुत्व का विचारक हूं.
हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में किया जाएगा संशोधन: शास्त्री
इस दौरान उन्होंने संविधान संशोधन को लेकर भी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम संविधान के खिलाफ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम भारत के संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे पहले भी 125 बार से ज्यादा संविधान में संशोधन हो चुका है और यदि जरूरत पड़ी तो एक बार फिर हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन किया जाएगा. शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक बिहार के गोपालगंज जिले में हैं.
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट