धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल की पहली महिला माइनिंग महिला न्यू आकाशकिनारी कोलियरी की तृप्ति मौर्य को हैदराबाद में गत छह मार्च को सम्मानित किया गया. भारत के खनन मंत्रालय व तेलंगाना सरकार की और से आयोजित कार्यक्रम में तृप्ति को कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी व कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सम्मानित किया. उसके बाद शनिवार को गोविंदपुर क्षेत्र में महाप्रबंधक कार्यालय में तृप्ति व शयाति देवी को जीएम जीसी साहा ने सम्मानित किया. संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार के अन्य ने किया. तृप्ति ने बताया कि वह अहमदाबाद गुजरात से है. बीसीसीएल में वह पहली माइनिंग वूमेन है. समारोह में कोल इंडिया के साथ-साथ विदेशों की भी 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया था. उन्होंने महिलाओं से कहा कि हमारे अंदर बहुत शक्ति है. बस उसे एक्सपोज करने की जरूरत है.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट