आसनसोल(ASANSOL): महिलाओं का अधिकार अधिकार, समानता और सशक्तिकरण के थीम पर शनिवार को पुरे विश्व मे विश्व महिला दिवस मनाया जा रहा है, इसी विश्व महिला दिवस के उपलक्ष मे आसनसोल गुजरात भवन से एक कार रैली का आयोजन किया गया, जिस कार रैली को लिड रैली की आयोजक कर्ता सुस्मिता उपाध्याय ने किया, वहीं इस कार रैली मे विभिन्न कंपनियों के करीब दस चार पहिया वाहन को शामिल किया गया जिन कारों को खुद कई महिलाएं ड्राइव कर रही थी जो गुजरात भवन से खुलकर कल्ला मोड़ होते हुए वापस गुजरात भवन जाकर समाप्त हुई, इस कार रैली मे शामिल महिलाओं ने कहा विश्व महिला दिवस के मौके पर पुरे विश्व मे महिलाओं के सम्मान के लिये कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं, उन कार्यक्रमों मे यह कार रैली का कार्यक्रम अनोखा है जो महिलाओं के सशक्तिकरण का परिचय देता है जो महिला दिवस के मौके पर एक बड़े सम्मान से कम नही.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट