धनबाद(DHANBAD):मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड एवं धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा आगामी 12 मार्च दिन बुधवार को संध्या 5:00 बजे से भव्य फागुन महोत्सव का आयोजन राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनसार में किया जाएगा सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में धनबाद जिले में निवास करने वाले सभी समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया है साथ ही समाज की जितनी भी संस्थाएं हैं चाहे वह मारवाड़ी युवा मंच हो या महिला समिति हो सभी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है मारवाड़ी युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णता निशुल्क है एवं आने वाले अतिथि के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ अल्पाहार एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि होली का त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है हम सभी समाज बंधु से आग्रह करते हैं इस होली मिलन के त्यौहार में सभी भेदभाव एवं समाज में उत्पन्न कुरीतियों को मिटाकर धूमधाम से राधे कृष्ण के संग फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचारे का संदेश अग्रसर करें कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रोहित राज म्यूजिकल ग्रुप की टीम राजस्थान से आकर अपनी ढप चंग की धाप की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लेगी इनके साथ कोलकाता एवं रांची से भी कलाकार उपस्थित रहेंगे आज के प्रेस वार्ता में मारवाड़ी युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल महासचिव अरविंद सतनालीका मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल महासचिव सीए ललित झुनझुनवाला प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल सीए विनय अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल उपस्थित थे।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट