धनबाद(DHANBAD):वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपील चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार मे एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, विभिन्न थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना में लंबित काण्ड की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
एसपी महोदय ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश देते हुए सभी पेट्रोल पम्प, बैंक, आवसीय परिसर, व्यापारीक प्रतिष्ठान, स्कूल कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग होम में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्थानीय जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने को कहा ताकि अपराध नियंत्रण के साथ समाज में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना को अधिक मजबूत किया जा सके।
आगामी होली और रमजान के पवित्र महीने के मद्देनज़र क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। बैठक के दौरान खनिज सम्पदा के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, पुलिस उपाधीक्षक साइबर संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट