पुलिस को चकमा देने के लिये रात के अंधेरे मे गलियों के रास्ते टेम्पो से बालू की सफलाई कर रहे हैं तस्कर…
आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना के सकतोड़िया पुलिस फाड़ी अंतर्गत 103 नंबर वार्ड के टाली मोड़ इलाके के 9 नंबर घाट पर अवैध बालू का एक बड़ा डिपो बना हुआ है, जिस डिपो मे डिसरगड़ दामोदर घाट से रात के अंधेरे मे अवैध रूप से बालू उठाकर जमा किया जाता है, जिसके बाद टेम्पू के सहारे इलाके के सक्रिन गलियों से होते हुए पुलिस को चकमा देकर वह अवैध बालू सकतोड़िया पुलिस फाड़ी अंतर्गत 72 नंबर वार्ड के गंगोटिया इलाके मे काली मंदिर के निकट घने जंगल मे स्टॉक किया जा रहा है.
हैरानी की बात तो यह है की इस कार्य मे बालू तस्कर नाबालिक युवकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन युवकों को पकड़े जाने पर किसी भी क़ीमत पर अपना मुह नही खोलने की ख़ास ट्रेनिंग दी जाती है, उनको यह भी अच्छे से बता दिया जाता है की अगर रास्ते मे कोई भी उनको बालू से जुड़ी कोई जानकरी लेने की कोसिस करे वह उन्हें कुछ ना बताएं और बालू लेकर सीधे डिपो पहुँचे बाकी सब वह देख लेंगे, तस्करों द्वारा इस तरह के तमाम ट्रेनिंग पाने के बाद यह नाबालिक बेरोजगार युवक टेम्पू पर अवैध बालू लेकर एक जगह से दूसरे जगह बालू स्टॉक कर रहे हैं, जहाँ से ट्रेक्टर पर उस अवैध बालू को कस्टमर की मांग पर कस्टमर के द्वारा दीये गए पते पर भेजने की तैयारी की जाती है, रास्ते मे अवैध बालू पर पुलिस या फिर किसी अन्य लोगों की नजर ना पड़े किसी को सक ना हो बालू के ऊपर प्लास्टिक देकर उसके ऊपर मिट्टी का एक परत दे दी जाती है और ट्रेक्टर को रवाना कर दिया जाता है, इलाके के लोगों की अगर माने तो बालू तस्करों की बालू तस्करी के लिये अपनाया गया यह आइडिया पुष्पा फ़िल्म से मिलता जुलता है.
तस्करों के द्वारा बालू तस्करी करने की यह स्टाईल उनको पुष्पा फ़िल्म की याद दिला देती है, पुष्पा फ़िल्म मे जिस तरह पुष्पा ने चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिये चंदन की लकड़ी का बैल गाड़ी बनवा दिया था और तस्करी को अंजाम दिया था, ठीक पुष्पा फ़िल्म के तंज पर ही इलाके के बालू तस्कर ना ट्रक ना ट्रेक्टर और ना ही कोई पिकप भेन टेम्पू के सहारे वो भी सक्रिन गलियों के रास्ते बालू की तस्करी का अंजाम दे रहे हैं, यहीं नही पुष्पा फ़िल्म के तंज पर ही इलाके के बालू तस्कर अपने कस्टमरों को अवैध बालू सफलाई करने के लिये पुलिस के आँखों मे धूल झोंकने के लिये ट्रेक्टर मे पहले बालू उसके बाद बालू के ऊपर प्लास्टिक बिछाकर मिट्टी का एक परत देकर धड़ल्ले से सफलाई कर रहे हैं, हम बताते चलें की इससे पहले भी यह अवैध बालू की तस्करी के लिये बालू तस्कर इस तरह के हथकंडे को अपनाए थे, पर उनके उस हथकंडे के बारे मे पुलिस को जानकारी पड़ गई और पुलिस ने बालू तस्करों के ऊपर कार्रवाई की और कुछ बालू लदा टेम्पो भी पकड़ा जिसके बाद कुछ दिनों के लिये बालू तस्करों ने बालू तस्करी के इस कारोबार को बंद कर दिया था, जिसके बाद करीब एक सप्ताह से बालू तस्करों ने एक बार फिर अपने इस धंधे को शुरू किया है और पुलिस के आँखों मे धूल झोंकने के लिये पुष्पा फ़िल्म के तंज पर अवैध बालू तस्करी के कारोबार को शुरू किया है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट