झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का छठ दिन: सदन में गूंजा प्रदूषण समेत कई मुद्दा…

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का छठ दिन: सदन में गूंजा प्रदूषण समेत कई मुद्दा…

सरयू राय के प्रदूषण के सवाल पर प्रतिक्रिया; तीन सदस्यीय कमेटी बना कर सप्ताहभर में मांगी गयी है रिपोर्ट

झारखंड(JHARKHAND):झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन मंगलवार को जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय ने प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के फ्लाई ऐश से छह पौंड (तालाब) भर गये हैं। अब फ्लाई ऐश गरगा नदी से होकर दामोदर नदी में गिर रहा है। सदन की समिति बनायी जाये, जो स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगी। इस पर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रताप ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है। एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट सौंपेंगी।

सरयू राय ने कहा कि जो कमेटी बनायी गयी है, उस कमेटी में दोषियों को ही शामिल किया गया है। जो लोग बीपीएससीएल से 73 लाख 32,031 रुपये वसूल नहीं सके, उन्हें ही कमेटी में शामिल किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भ्रम फैला रहा है। मंत्री सदन में गलत बयान दे रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि अगर गड़बड़ी मिलती है, तो कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई चलते सत्र में ही की जायेगी।

सिमडेगा को पर्यटक नगरी घोषित करने की मांग

विधायक भूषण बाड़ा ने सिमडेगा को पर्यटक नगरी घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि रामरेखा धाम, केला घाघ, बसंतपुर, अरगोड़ा और कुस टोंगरी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये। इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने बताया कि इसके लिए 18 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। पर्यटक स्थल के विकास के लिए पर्यटन निदेशालय भी तैयार है, जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। भूषण बाड़ा ने शिक्षा नीति की तरह पर्यटन नीति बनाने की भी मांग की।

पॉलिसी का नहीं किया जा रहा है पालन

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पिछले एक साल में मध्यम स्तर के उद्योगों में वृद्धि हुई है। लेकिन, 34 हजार सूक्ष्म और लघु उद्योगों में रोजगार में कमी आयी है। प्रोक्योरमेंट पॉलिसी का पालन नहीं हो रहा है। इस पॉलिसी के तहत सरकार द्वारा छोटे उद्योग से 25 फीसदी माल खरीदने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी पूछा कि जियाडा ने जितनी भूमि उपलब्ध करायी है, उसमें कितने लघु और सूक्ष्म उद्योग चल रहे हैं। इस पर उद्योग मंत्री संजय सिंह यादव ने कहा कि पूरे राज्य में छोटे उद्यमियों को सरकार बढ़ावा देगी। आवश्यकता होगी, तो प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में भी परिवर्तन किया जायेगा।

बोरा बनानेवालीं महिलाओं को मिले बाजार : हेमलाल

भोजनावकाश के बाद झामुमो के विधायक हेमलाल मुर्मू ने बजट के पक्ष में बोलते हुए कहा कि लिटटीपाड़ा के इलाकों में शराब और हड़िया बेचनेवालीं महिलाएं अब सुतली का बोरा, बरी और बरबटटी बना रही हैं, जो सुखद बात है। उन्होंने राज्य सरकार से इन महिलाओं के लिए बाजार मुहैया कराने का आग्रह किया।

हेमलाल ने कहा कि इस इलाके की महिलाएं अपने पतियों की शराब की लत छुड़ाने को संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को खुश करनेवाला है। हेमलाल ने कहा कि बजट में सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन बनाये रखने का प्रयास किया है।

सीएसआर का पैसा होगा विकास पर खर्च : डॉ. रामेश्वर

कांग्रेस के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि अब राज्य में सीएसआर का पैसा विकास कार्यों पर खर्च किया जायेगा। इस पैसे को सरकार सेल गठित कर खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि बजट में पर्यटन और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विपक्ष से भी सहयोग देने को कहा। उन्होंंने कहा कि समाजिक सुरक्षा के तहत राज्य सरकार राज्यों के हर परिवार को लगभग सात से आठ हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है। यह बड़ी उपलब्धि है।

सभी पेंशनभोगियों को दी गयी पेंशन : सुरेश

राजद के विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब और जरूरतमंदों को पेंशन दे रही है। वहीं, इसके पूर्व में पेंशन लेने के लिए गरीबों को जूते घिस जाते थे। उन्होंंने देवघर में बने एम्स में बाहरी लोगों को नौकरी देने का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एम्स में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को नौकरी दे।

NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *