पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के पुरुलिया मे चलती ट्रेन मे आग लगने की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है की ट्रेन संख्या 18184 बक्सर टाटा नगर एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी के शौचालय मे आग लगी है, जिसके बाद ट्रेन को छर्रा और पुस्ता स्टेशन के बिच रोक दिया गया, जहाँ पुलिस के साथ -साथ रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे अधिकारी दमकल वाहन के साथ पहुँच गए और ट्रेन मे लगी आग पर कड़ी मशक्त के बाद काबू पाया.
रेलवे अधिकारीयों ने फिलहाल आग लगी बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया है और ट्रेन को रवाना करने की तैयारी कर रही है, वहीं इस घटना मे फिलहाल किसी भी यात्री की कोई हातहत की खबर नही है, सभी यात्री समय पर अपनी जान बचाकर ट्रेन से उतरने मे सफल रहे, वहीं ट्रेन के इस बोगी के शौचालय मे आग कैसे लगी इसकी छानबीन की जा रही है, वहीं घटना को लेकर रेल यात्रियों मे दहशत का माहौल है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतिक रहमान की रिपोर्ट