धनबाद(DHANBAD):धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एन. एम. एम. सी.एच) में धनबाद के आम लोगों एवम मरीजों को होने वाली समस्याओं को गंभीरता पूर्वक उठाया.
विधायक राज सिन्हा ने सदन को बताया कि धनबाद जिला मुख्यालय अंतर्गत मेडिकल कॉलेज एस. एन. एम .एम.सी .एच के इमरजेंसी वार्ड विभाग की स्थिति बदत्तर हो गई है.उन्होंने कहा कि 7 करोड़ की लागत से बिछी ऑक्सीजन पाइपलाइन जर्जर एवं अनुपयोगी हो गई है ,तथा इमरजेंसी वार्ड में लगे सभी ऑक्सीजन रेगुलेटरों की चोरी हो गई हो चुकी है .जिसका खामियाजा यहां आने वाले हजारों मरीजों को उठाना पड़ता है .
विधायक सिन्हा ने सरकार से एस.एन.एम.एम.सी .एच के इमरजेंसी विभाग में हुए सरकारी राजस्व की बंदरबांट की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए जर्जर ऑक्सीजन पाइपलाइन सहित रेगुलेटरों का अधिष्ठापन करते हुए अविलंब चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की जोरदार मांग की.ताकि धनबाद के आम लोगों को सहूलियत हो.
ज्ञातव्य है कि धनबाद जिला पूरे कोयलांचल सहित आसपास के जिले के भी आम गरीब मरीजों की इमरजेंसी चिकित्सा हेतु निर्भरता एसएनएमएमसीएच पर ही है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट